Tuesday, November 25, 2008

शान्तिमय धरा

जहाँ है शांति की पाठशाला
जहाँ है धर्मों का उजाला
जहाँ है बच्चन की मधुशाला
वो है भारत देश निराला

हम सबको प्यार सिखायेंगें
जग में शांति फैलाएँगें
हम बुश को गंगा नहलायेंगे
पुतिन को काशी दिखलायेंगें

जीत कर लाहौर हमने लौटाया
पाक को शांति का पाठ पढाया
गुटनिरपेक्षता हमने अपनाया
शीत युद्ध का कहर भगाया

हम तिरंगा लहराते जायेंगे
हम आगे बढ़ते जायेंगे
तुम रोक सको तो रोक लो
हम शान्तीमय धरा बनायेंगें

--Guru Prasad

Wednesday, November 19, 2008

First Post

well i m new here ..and this is my first post...dont know wht to write ..but writing blog is really cooooooooool....
bye
soon u will see some meaningful post
yours