Tuesday, February 14, 2012

मेरा दर्द !

इस दर्द में भी कुछ बात है,
ये दर्द तो तुझसे भी खाश है!

अब तेरी रही नहीं आस है,
पर दर्द, अभी भी रहता मेरे आस-पास है!

ये तेरी खुशियों से भी पाक है,
ये तो तेरे होने का एक एहसास है !

मेरी जीवन में, दर्द ही एक बचा प्रकाश है,
ये तो जीवन का बहुत बड़ा पाठ है !

ये करता अकेलेपन का नाश है,
इसलिए दीवानों को आता बड़ा रास है!

ये नहीं रहने देता मुझे उदास है,
क्योंकी ये ले आता तेरी याद है!