जब भी न्यूज़ में
बंगाल की खबर है आती,
मुझे सिर्फ तू, और
सिर्फ तू ही है याद आती !
सताती,जलाती और है,
तू मुझे रूलाती
पर इस कमबख्त दिल को
सिर्फ तू, और
सिर्फ तू ही है भाती !
बस एक बात की है,
शिकायत इसे
सपने में भी,
तू अपने रूममेट के
साथ क्यों, मिलने है आती !
4 comments:
Achi kavita hai as usual.
Shikayat bhi mazedaar hai.
Likhte rhiye Gurubhai.
All the best.
nice lines with a cute complaint.
Post a Comment